मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल को दिया अपना इस्तीफा

0
170

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस्तीफे के बाद राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने धामी से किया एक आग्रह

11

देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी): एक तरफ उत्तराखंड में बीजेपी बहुमत के साथ चुनाव जीती तो वहीं दूसरी ओर खटीमा से मुख्यमंत्री धामी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। चुनाव हारने के बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। आपको बता दें कि धामी ने  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को 1:30 बजे अपना इस्तीफा सौंपा। धामी का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने एवं पदभार ग्रहण करने की अवधि तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। इस दौरान धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री भी उनके साथ सचिवालय में मौजूद थे।

12

वहीं दूसरी ओर सचिवालय में कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है। प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तमाम मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में जीत की बधाई के साथ-साथ प्रदेश के आगे के रोड मैप को लेकर भी चर्चा की जा रही है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here