चुनाव खत्म होते ही उर्गम क्षेत्र को जोडऩे वाली सड़क का कार्य हुआ ठप, देखें वीडियो

0
160

चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के 20 गांवों को जोड़ने वाली हेलंग उर्गम मोटर मार्ग चुनाव खत्म होते ही सड़क सुधारीकरण

YOU MAY ALSO LIKE

भी बंद हो गया। आधे अधूरे कार्य करवाकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने इतिश्री कर ली। ऐसे में महाशिवरात्रि पर्व 1 मार्च को कल्पेश्वर महादेव मंदिर में लगने वाले मेले में भक्तों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बदहाल हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की हालत यह है कि वाहनों को धक्का लगाकर कर आगे तक पहुंचाना पड़ रहा है, जिसमें प्रशासन मूकदर्शक बना है।

पहले भी इस स्थान पर दुर्घटनायें हो चुकी है, प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी का कहना है कि दर्जनों बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है। इस परिस्थिति में कहना गलत नहीं होगा कि चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियां एक्टिव मोड पर आ जाती हैं, जनसमस्याओं पर बड़े बड़े वादे करती है और चुनाव होते ही ये सभी वादे ठंडे बस्ते में बंद होकर रह जाते हैं।   

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here