इस वजह से यहां के बच्चों को किया गया सम्मानित, छात्रों में खुशी की लहर

0
220

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 से इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को आज सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को भी इस दौरान सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की मौजूदगी रही साथ ही कार्यक्रम के संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ आनंद भारद्वाज व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीसी बहुगुणा मौजूद रहे। राजकीय इंटर कॉलेज पाली लंगूर, एस वी एम आई सी श्रीकोट गंगनाली, जीजी आईसी कोटद्वार एसवीएमआईसी सतपुली को मूमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य में 9वां रैंक लाने पर कुमारी दिव्या रांगड व हाई स्कूल में आठवां रैंक लाने पर शैलेश रतूड़ी को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो व 51 सो रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी भी देखने को मिली। छात्रों ने बताया कि वह लगातार इस दिन का इंतजार कर रहे थे और आज उन्हें उनकी पढ़ाई के लिए सम्मान मिला है जिसके चलते वह काफी उत्साहित है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews