मुख्यमंत्री धामी ने किया इस अस्पताल का निरीक्षण, चिकित्सालय को दिए ये निर्देश

0
172

हल्द्वानी (संवाददाता- योगेश दुमका): उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए और नैनीताल जिले में लगातार कोरोना की संख्या बढ़ोतरी देखते हुए

YOU MAY ALSO LIKE

आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी और डीआरडीओ कोविड- चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल के सभी बेड, ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू बेड, इमरजेंसी तथा सेंपलिंग जगह का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल से पूरी जानकारी ली। वहीं सुशीला तिवारी के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि तीसरी लहर को देखते हुए डीआरडीओ के अंदर 500 बेड तैयार हैं। जिसमें 125 आईसीयू और 375 जनरल बेड है तथा तीसरी लहर के चलते बच्चों के लिए भी लगभग 60 बेड आईसीयू के रिजर्व रखे गए हैं। वहीं अगर रोगियों की संख्या बढ़ती है तो सुशीला तिवारी चिकित्सालय को भी कोविड सेंट्रल बना दिया जाएगा। जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के अंदर सभी डॉक्टरों को और चिकित्सालय को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए हैं।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here