Home Crime 750 ग्राम चरस के साथ एक शातिर पुलिस ने इस इलाके से...

750 ग्राम चरस के साथ एक शातिर पुलिस ने इस इलाके से दबोचा

0

श्रीनगर के समीप बिलकेदार में पुलिस ने चैकिंग के दौरान किया गिरफ्तार’

पौड़ी (संवाददाता): पौड़ी जनपद पुलिस ने एक युवक से चैकिंग के दौरान 750 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पौड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल यशवंत चैहान की ओर से नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। जिस के क्रम में आज श्रीनगर गढ़वाल के समीप बिलकेदार में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन को पुलिस द्वारा रोका गया जिस पर एक व्यक्ति के वाहन से 750 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिसके बाद अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो श्रीनगर के भिन्न-भिन्न स्थानों उफल्डा, बिलकेदार आदि इलाकों में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी में सक्रिय रहता है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त चरस को पहाड़ी क्षेत्रों से श्रीनगर में बेचने के इरादे से लाया था। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है।

Exit mobile version