यहां जिला पूर्ति अधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, चार दुकानों की जमानत जब्त

0
256
uttarakhand news
uttarakhand news

निरीक्षण के दौरान नौगांवखाल इलाके के पूर्ति निरीक्षक बिना परमिशन के गैरहाजिर, मांगा लिखित स्पष्टीकरण

पौड़ी गढ़वाल (कुलदीप बिष्ट): जनपद पौड़ी के दूरस्थ क्षेत्र विकासखंड पोखड़ा, एकेश्वर में स्थित राजकीय अन्न भंडार नौगांवखाल, राजकीय अन्न भंडार देवराड़ी देवी का जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया साथ ही विभिन्न सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ की दुकानों तथा चैबट्टाखाल, संगलाकोटी, गवाणी में स्थित पेटी डीजल वितरकों और जय दीवा गैस एजेंसी चैबट्टाखाल, पोखड़ा गैस सर्विस का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

uttarakhand news
uttarakhand news

जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली द्वारा बताया गया कि कतिपय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ के द्वारा समय पर राशन का उठान व वितरण न किये जाने के साथ ही शासन द्वारा जारी निर्देशों के ुक्रम में राशनकार्ड धारकों को ऑनलाइन या बायोमेट्रिक के माध्यम से राशन का वितरण न करने पर 4 दुकानों की जमानत जब्त की जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि राजकीय अन्न भंडार नौगांवखाल के पूर्ति निरीक्षक बिना किसी पूर्व अनुमति अथवा बिना अवकाश स्वीकृति के अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए गए जिस कारण उनका लिखित स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर अन्य कारवाही भी की जा सकती है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है।