चंपावत उपचुनाव…कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला ने भरा नामांकन पत्र, ये समिति भी गठित

0
305

चंपावत, ब्यूरो। चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने भी आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। आज बुधवार को नामांकन पत्र भरते वक्त उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहारा के साथ ही कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को वोटिंग होनी है। दोनों ही पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। कांगे्रस ने जहां 30 नेताओं को स्टार प्रचार बनाया है वहीं भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों के नाम निर्वाचन आयोग को भेजे हैं।

nirmala

दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहारा ने चंपावत उपचुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति गठित कर इसकी कमान अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी को सौंपी है। खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल को समिति में संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस के सामने इस उपचुनाव में जीतने की चुनौती के साथ ही कम से कम अंतर से हारने का भी लक्ष्य है। वैसे तो दोनों ही पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे हैं, लेकिन अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। देखा जाए तो आज तक कोई भी नेता उत्तराखंड का मुख्यमंत्री रहते वक्त विधायक का चुनाव नहीं हारा है। कांग्रेस ने पूरे चंपावत क्षेत्र को चार सैक्टर में डिवाइड किया है। स्टार प्रचारकों के साथ कार्यकर्ताओं को भी प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी की जीत के लिए रणनीति बनाने के साथ प्रचार में तैनात कर दिया गया है।