दुःखद..तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 2 मासूमों की मौके पर ही मौत

0
314

रुड़की, ब्यूरो। रुड़की में आज तड़के एक दुःखद हादसा हो गया जिसमें दो मामूमों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह तकरीबन चार बजे एक तेज रफ्तार कार ने रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली इलाके में ढंढेरी गांव के बाद एक सब्जी से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में सवार आठ महीने के दक्ष की मौत हो गई। जबकि कार सवार दीपक और पूजा बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। वहीं, ट्रैक्टर ट्राॅली में सवार 12 साल के किशोर सावन की भी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर में ही सवार अर्पित समेत दो और लोग गंभीर घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती किया गया है जबकि दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

accodent

जानकारी के अनुसार हरिद्वार के शांतरशाह गांव निवासी एक परिवार के आठ महीने के बच्चे की तबियत खराब थी। उसे लेकर वह रुडकी जा रहे थे। ढंढेरी गांव से कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में सब्जियां भरकर सब्जी मंडी के लिए निकले थे। ढंढेरी गाँव के पास से ट्रैक्टर ट्राली को शांतरशाह निवासी परिवार की कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की कार में सवार आठ महीने के दक्ष की मौत हो गई और दीपक और पूजा गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सावन नाम के 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई और अर्पित नाम का 11 साल का एक बच्चा और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर दीपक और पूजा को हायर सेंटर रेफर किया गया है। अर्पित और अन्य घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में ही किया जा रहा है।