बीजिंग ओलिंपिक के बहिष्कार को निकाली जा रही बाइक रैली पहुंची देहरादून

0
296

देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी): बीजिंग में फरवरी में होने जा रहे विंटर ओलिंपिक के बहिष्कार, पंचेन लामा को रिहा करने और तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को तिब्बत में दर्शन की अनुमति देने की मांग को लेकर तिब्बतन यूथ कांग्रेस के विभिन्न चैप्टर से जुड़े 15 सदस्यों द्वारा देशभर में निकाली जा रही बाइक रैली आज देहरादून पहुंची है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान रीजनल तिब्बतन यूथ कांग्रेस दिल्ली के महासचिव तेनजिन लेकर्ष ने कहा कि बीते 10 दिसंबर को बैंगलुरु से शुरू हुई यात्रा अब तक कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तराखंड पहुंची, जिसमें 100 से अधिक क्षेत्रों के लोग ने बीजिंग ओलिंपिक का बहिष्कार करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय ओलिंपिक संघ से बीजिंग ओलिंपिक के बहिष्कार की मांग की है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews