यहां पर्यवेक्षकों ने टटोली टिकट के दावेदारों की नब्ज, पर्ची डलवाकर की गई वोटिंग

0
176

रुड़की (संवाददाता- दीप रमोला): आगामी विधानसभा के प्रत्याशी का चुनाव कराने के लिए हाईकमान की ओर से पदाधिकारियों की एक टीम रुड़की के आदर्शनगर स्थित श्रीगार्डन में भेजी गई। जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से राय- शुमारी करते हुए एक बॉक्स में पर्ची डलवाई। जिसे देहरादून हाईकमान के सामने खोला जायेगा और उसी से भाजपा के प्रत्याशी का चयन होगा।

बताया गया है कि प्रदेश मंत्री पुष्कर सिंह काला, पूर्व मेयर व विधानसभा प्रभारी मनोज गर्ग व पूर्व प्रचार तथा वरिष्ठ भाजपा नेता केदार जोशी आदर्शनगर स्थित श्रीगार्डन में आयोजित राय-शुमारी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले प्रदेश, जनपद, मंडल, शक्ति केंद्र प्रमुख, मोर्चों के अध्यक्ष, प्रतिनिधियों समेत सभी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी राय-शुमारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी को अलग-अलग बुलाकर वार्ता की तथा अलग-अलग पर्ची देकर उनसे नाम मांगे गये, जिन्हें एक बॉक्स में डलवाकर देहरादून लाया गया। इस दौरान टिकट के दावेदार वैद्य टेक वल्लभ, प्रदीप बत्रा, संजय अरोड़ा, मनोज तोमर, महेन्द्र काला, अरविंद कश्यप, डॉ. अनिल शर्मा, नितिन शर्मा, सुनील साहनी, ललित मोहन अग्रवाल, डॉ. आशुतोष सिंह, नरेश शर्मा, डॉ. कल्पना सैनी, अभिषेक चन्द्रा व नवीन जैन शामिल रहे।

वहीं पदाधिकारियों की एक टीम झबरेड़ा भी भेजी गई, जहां विधायक समेत 10 प्रत्याशियों ने ठोकी टिकट की ताल। यहां भी राय- शुमारी करते हुए एक बॉक्स में पर्ची डलवाई। जिसे देहरादून हाईकमान के सामने खोला जायेगा और प्रत्याशी का चयन होगा।

इस दौरान टिकट के दावेदार देशराज कर्णवाल, जुगेन्द्र सिंह, भारती देवी, अमीलाल वाल्मीकि, सुरेन्द्र दाबसे, सुरेन्द्र मोघा, हर्ष कुमार दौलत, रवि कपाड़िया, चन्द्रपाल, राजपाल सिंह के साथ ही

YOU MAY ALSO LIKE

पदाधिकारियों में वैजयंती माला, सुशील त्यागी, अनीस गोड, हेमा बिष्ट, डॉ. सुरेश चौधरी, विपिन गर्ग, चौ. ऋषिपाल, विश्वास चौधरी, जमशेद के साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx