वोटिंग प्रतिशत भाजपा कायम रखेगी या कांग्रेस? दोनों के सामने बड़ी चुनौती

0
129

2017 और 2012 के आंकड़े बता रहे कैसे बढ़ा और घटा भाजपा-कांग्रेस का मत प्रतिशत

देहरादून, ब्यूरो। पांच साल पहले 2017 में भाजपा ने निर्दलीय से लेकर सपा, बसपा और उक्रांद के मत प्रतिशत में सेंध लगाकर 46.50 प्रतिशत वोट पाकर राज्य में 57 सीटों से बंपर जीत हासिल की थी। जबकि कांग्रेस का मत प्रतिशत 33.50 प्रतिशत था। कहीं न कहीं कांग्रेस का मत प्रतिशत तोड़ने की बजाय भाजपा ने निर्दलीयों और बसपा-सपा के वोट बैंक में सेंध लगाई थी। अब इस बार देखना होगा कि कांग्रेस और भाजपा किस-किस के चुनावी दुर्ग वोटों से हिलते हैं। भाजपा हो या कांग्रेस कई नेताओं ने चुनाव से पहले पाला बदला है। इसके साथ ही भाजपा ने मोदी के नाम पर वोट मांगे जबकि इस बार 2017 की तरह प्रचंड मोदी लहर भी देखने को नहीं मिल रही है।

आपको बता दें कि 2017 में उत्तराखंड में भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है और उसका वोट प्रतिशत भी 13 प्रतिशत बढ़ा। 2012 के चुनाव में बीजेपी के 33.13 प्रतिशत वोट मिले थे। जो कांग्रेस के 33.79 प्रतिशत के बहुत करीब था। बीजेपी ने तब कांग्रेस से सिर्फ एक सीट ही कम जीती थी, लेकिन 2017 में इन चुनावों में बीजेपी ने 46.5 प्रतिशत वोट हासिल कर विपक्षी कांग्रेस को तहस नहस कर दिया है। कांग्रेस का वोट प्रतिशत अब भी उतना ही है 33.5 प्रतिशत यानी उसे मामूली घाटा हुआ वोट प्रतिशत के मामले में। बहुजन समाज पार्टी, यूकेडी, सपा और निर्दलीयों को मिलाकर इस बार कुल 19 प्रतिशत के आसापास वोट मिले जबकि 2012 में ये वोट प्रतिशत 33 प्रतिशत के आसपास था। बीजेपी ने अपनी बढ़त यहीं से बनाई।

YOU MAY ALSO LIKE

इसका असर सीटों पर भी साफ दिखा। आपको यह भी बात दें कि 2017 में बीएसपी, निर्दलीय और यूकेडी ने सात सीटें जीतीं थी, लेकिन 2 ही निर्दलीय जीते थे। बीएसपी और यूकेडी को कोई सीट नहीं मिली है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पिछली बार जिन लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया। उन्होंने इस बार भी कांग्रेस को ही वोट दिया। इसका मतलब है कि कांग्रेस पिछले चुनावों के मुकाबले अपना वोट प्रतिशत बचाये रखने में कामयाब रही लेकिन बीजेपी ने जिस धुंआंधार तरीके से अपने वोट बढ़ाए। ऐसे में कांग्रेस सीटों के मामले में कहीं नहीं टिकी। 2012 में 32 सीटें जीतने वाली कांग्रेस को बस 11 सीटें ही 2017 मिली थी। जबकि बीजेपी 31 सीटों से 57 सीटों पर पहुंच गई थी।

देखें एक नजर पुराने मत प्रतिशत पर….
पार्टी————चुनाव 2012——-चुनाव 2017
भाजपा————33.13————46.50
कांग्रेस————33.79————33.50
बसपा————12.19————-7.00
उक्रांद————3.18—————0.70
सपा————-1.41—————0.40
निर्दलीय———12.34————10.00
नोटा ——- – 1.00