उत्तराखंड के इस जिले में फिर डोली धरती, देखें कितनी थी तीव्रता…

0
215

बागेश्वर (संवाददाता): भूकंप की दृष्टि से संवेदन और अति संवेदनशील जोन में मौजूद उत्तराखंड में लगातार आ रहे भूकंप के झटके किसी बड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं। आज सोमवार सुबह भी बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके आने की सूचना है। हालांकि इसकी तीव्रता कम थी। इससे पहले पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और देहरादून में भी भूकंप के झटके बार-बार महसूस किए जा चुके है।

uttarakhand news

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6ः15 बजे बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके आए। हालांकि झटके हल्के होने के कारण लोगों को अहसास नहीं हुआ। इससे किसी तरह की हानि की सूचना भी नहीं है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। जानकारी के अनुसार सुबह 6.15 बजे जिले के कपकोट, बागेश्वर, गरुड़, कांडा, काफलीगैर आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके आए। लोग तब जाग ही रहे थे। ठंड होने के कारण घरों के भीतर लोग दुबके थे। कुछ स्थानों पर मकान हिलने पर वह घरों से बाहर भी निकल आए। भूकंप के केंद्र पता का अभी तक नहीं चल पाया है। विशेषज्ञों के अनुसार भूकंप जमीन की सतह से 10 मीटर नीचे था। इसकी तीव्रता 2.5, अक्षांश 30.05 और देशांतर 80.07 था। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भूकंप साइट नहीं खुलने के कारण जानकारी देर से प्राप्त हुई है। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण कम ही लोग इन झटकों को महसूस कर पाए हैं।