भारी बारिश से भरभरा कर गिरा मकान, बाल-बाल बचे लोग

0
194

उतरकाशी में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त, बारिश से कई जगह भूस्खलन


उत्तरकाशी (संवाददाता-विनीत कंसवाल): कुछ दिन से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से लोगों का जन-जीवन ठहरने के साथ कई तरह की मुश्किलें भी हो रही हैं। कई तहसीलों के मार्ग जहां बंद हो गए हैं वहीं, बारिश से कई जगह भूस्खलन और मकान भी गिर रहे हैं। उतरकाशी जनपद केे चिन्यालीसौड़ प्रखंड में ग्राम पंचायत धारकोट में कल शाम से हो रही भारी बारिश के कारण विशन लाल का मकान भरभरा कर गिर गया। गमनीमत यह रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। मकान में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए।

WhatsApp Image 2022 01 09 at 6.04.40 PM

क्षेत्रपंचायत सदस्य धारकोट कुलबीर सिहं रावत ने बताया कि आज दिन की भारी बारीश से विशनलाल पुत्र स्व जवा लाल का आवासीय मकान भरभराकर गिर गया, भगवान का शुक्र रहा कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। ग्राम प्रधान अतोल सिहं रावत ने पीड़ित परिवार की रहने की व्यवस्था फिलहाल पड़ोसियों के यहां कर दी है। वहीं जिले में रुक रुक कर बारिश जारी है।