पहाड़ों पर यहां भालू लगातार मचा रहें हैं आतंक, इतने लोगों को बना चुके हैं शिकार

0
253

उत्तरकाशी(संवाददाता- विनीत कंसवाल): उत्तरकाशी के सीमान्त जिले के भटवाड़ी और डुंडा ब्लॉक क्षेत्रों में आये दिन भालू के बढ़ते हमलों से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बात करें पिछले एक महीन की तो 10 बार भालू ने क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया है, लेकिन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।

भालू दिन दहाड़े ही गांव के आसपास घूमते दिख रहे हैं। मगर शासन प्रशासन को नज़र नहीं आ रहे, जिससे स्कूली बच्चों का स्कूल व ग्रामीणों का अपने कामकाज के लिए घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते गांव के लोगों ने जिला कार्यालय उत्तरकाशी मयूर दीक्षित से बात कर अपनी समस्याओं को लेकर अवगत कराया। वहीं फॉरेस्ट विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर लोगों में आक्रोश साफ तौर पर दिखाई देने लगा है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews