बर्फ की आगोश में डूबे ये पर्यटक स्थल

0
145

चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): जिले के ऊंचाई वाले इलाकों मे मौसम विभाग का अलर्ट सच साबित हुआ है। पनार घाटी से लेकर पर्यटन स्थली औली में जमकर बर्फबारी हुई है, जिसके चलते नेशनल विंटर गेम्स की तैयारियों को बल मिला है।

वहीं स्थानीय स्कीयर भी बर्फबारी के बाद औली नंदादेवी स्लोप में स्की ट्रेनिंग में जुटने लगे है, तो वहीं बदरीनाथ धाम भी बर्फ के आगोश में है। बता दें कि पिछले 24 घंटो से यहां खूब हिमपात हुआ है, वहीं जोशीमठ क्षेत्र के सुनील,परसारी,मेरग,तुगासी,करछी गांव, सुभाई,रिंगी,मोल्टा,पग्नो, डुमक, कलगोठ,पल्ला,किमाणा,सन वेली, थेङ्ग,लामबगड़,लोकपाल घाटी में भी अच्छी खासी बर्फबारी हुई है। जोशीमठ छेत्र के नीति माणा घाटी में सफेद बर्फ की चादर पसरी हुई हुई है, हलाकिं बर्फबारी के बाद खिली धूप से छेत्र का मौसम फिल्हाल खुशग़वार बना हुआ है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx