UTTARAKHAND: बर्फ के बीच इन मतदेय स्थलों के लिए पैदल नापने होंगे 15-20 किमी

0
202

उत्तराखंड के इस मतदान केंद्र में सबसे ज्यादा वोटर्स, इस केंद्र पर सबसे कम वोटर्स…

देहरादून, ब्यूरो। पांच साल बाद उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर अब मात्र पांच दिन का समय बचा है। पांच राज्यों के साथ ही उत्तराखंड में भी प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगे हैं। एक दिन पहले उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मीडिया को बताया कि राज्य में कितने मतदाता हैं और कितने मतदाता इस बार बढ़े हैं। साथ ही निर्वाचन आयोग के विश्लेषण के बाद कई ऐसी जानकारियां भी सामने आ रही हैं जो शायद ही आपको भी पता हो।

मसलन बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ सबसे ज्यादा पैदल दूर पर हैं। वहीं, सबसे ज्यादा मतदाता हरिद्वार जनपद की खानपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक मतदाताओं वाला केंद्र खानपुर विधानसभा का नगला इमरती और जसपुर विधानसभा का गढ़ी नेगी मतदेय स्थल है। इन दोनों मतदेय स्थलों में 1248 मतदाता है। वहीं, दूसरी ओर सबसे कम वोटर्स वाला मतदेय स्थल कोटद्वार विधानसभा का ढिकाला मतदेय केंद्र है। यहां सिर्फ 14 मतदाता हैं।

YOU MAY ALSO LIKE

उत्तराखंड में मतदाताओं की स्थिति
आयुवर्ग संख्या

18-19 – 165338
20-29 – 1751706
30-39 – 2227383
40-49 – 1609206
50-59 – 1129596
60-69 – 730030
70-79 – 400293
80 से अधिक- 158621
कुल मतदाता- 8172173

दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य में सबसे अधिक पैदल दूरी का मतदेय स्थल बदरीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमक है। इस केंद्र की पैदल दूरी 20 किमी है। यह गोपेश्वर सड़क मार्ग से 55 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा पिथौरागढ़़ जिले की धारचूला विधानसभा के अंतर्गत आने वाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनार की पैदल दूरी 18 किमी है। जबकि पुरोला विधानसभा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कलाप की पैदल दूरी 13 किलोमीटर है। जबकि जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौडा मतदेय केंद्र सबसे अधिक 256 किमी दूर है।

प्रदेश के नौ मतदेय स्थल हैं जिनके लिए पोलिंग पार्टियों को 15 से 20 किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ेगी। 10 से 15 किमी की पैदल दूरी वाले 24 मतदेय स्थल हैं। प्रदेश में चुनाव संपन्न करवाने के लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने चुनाव में निगरानी के लिए 1342 निगरानी दस्ते लगाए गए हैं। इनमें 483 उडन दस्ते, 490 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 70 सहायक व्यय पर्यवेक्षक, 162 वीडियो सर्विलांस टीम, 70 वीडियो निगरानी टीम और 70 अकाउंटिंग टीम शामिल हैं।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here