Home चमोली चहुंओर बर्फ ही बर्फ, 125 से अधिक गांवों ने ओढ़ी सफेद चादर…

चहुंओर बर्फ ही बर्फ, 125 से अधिक गांवों ने ओढ़ी सफेद चादर…

0

चमोली (संवाददाता-पुष्कर सिंह नेगी): चमोली जिले के कई क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण जिले के 125 से अधिक गांवों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फ और लगातार हो रही बर्फबारी के कारण इन गावों में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मवेशियों के चारे की व्यवस्था से लेकर कई जगह पाइप जम जाने से पेयजल का संकट गहरा गया है। लोग बर्फ पिघलाकर या फिर दूर-दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं। बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से बर्फ ही बर्फ जम गयी है । ग्लेशियर सड़क पर आ गये हैं । भारी हिमपात और बारिश से तापमान गिर गया है।

barf 4

ऊंचाई वाले स्थानों पर लगातार हिमपात जारी है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 125 से अधिक गांव बर्फबारी से प्रभावित हैं। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड, गौरसौ बुग्याल, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ, निजमुला घाटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मौसम के इस मिजाज से इंसानों के साथ ही जानवरों को भी दिक्कतें हो रही हैं। पशुओं के लिए चारे व्यवस्था करना ऐसे में बड़ी मेहनत और चुनौती का काम है। वहीं, भेड़-बकरी आदि जानवर जो घर की बजाय खेतों या पहाड़ों पर ही चुगते उनके लिए चारे की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है। कई गांवों का संपर्क जिला और तहसील मुख्यालयों से टूट गया है। इससे लोगों रोजमर्रा की चीजें भी या तो मिल ही नहीं रहीं हैं या फिर महंगी मिल रही हैं। दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक-दो दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है।

Exit mobile version