“मैं खुद को शायद ही स्क्रीन पर देख पाऊंगी”- निकोल किडमैन, नई फिल्म ‘बेबीगर्ल’ में दिखा बोल्ड अवतार

0
26
BABYGIRL MOVIE
BABYGIRL MOVIE

BABYGIRL MOVIE: हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री निकोल किडमैन अपनी आगामी फिल्म ‘बेबीगर्ल’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक उच्चस्तरीय बिजनेस एग्जीक्यूटिव का किरदार निभाया है, जो एक युवा इंटर्न के साथ एक जुनूनी और कामुक रिश्ता बना लेती है। बता दें कि ‘बेबीगर्ल’ 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन इससे पहले वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर किया जाएगा।

BABYGIRL MOVIE
BABYGIRL MOVIE

BABYGIRL MOVIE: निकोल ने खुद इंटरव्यू में किया खुलासा 

निकोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म में उन्होंने खुद को इतना एक्सपोज किया है कि उन्हें खुद पर यकीन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, “मैंने कुछ ऐसी फिल्में बनाई हैं जो काफी एक्सपोजिंग हैं, लेकिन इस तरह की नहीं। एक एक्टर, एक महिला और एक इंसान के तौर पर मुझे बहुत एक्सपोज्ड महसूस हुआ।”

ये भी पढिए-

AXAR PATEL
AXAR PATEL

अक्षर पटेल ने जड़ा दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला अर्धशतक, इस तरह से हो रहें हैं मैच-

निकोल ने आगे कहा कि इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं जो दर्शकों को चौंका सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे यकीन नहीं है कि मेरे पास इतनी हिम्मत है। मैंने अभी क्या किया है? मैं कहां चली गई? मैंने क्या किया?” फिल्म की निर्देशक हैलिना रीजन ने भी स्वीकार किया है कि उन्होंने एक बहुत ही बोल्ड और कामुक फिल्म बनाई है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज