AXAR PATEL: दलीप ट्रॉफी का 61वां सीजन आज से शुरू हो गया है। इस बार के टूर्नामेंट में चार टीमें – इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी – हिस्सा ले रही हैं। पहले मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ए ने इंडिया बी के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। वहीं अनंतपुर में जारी दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया सी ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम इंडिया डी के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत भी हिस्सा ले रहे हैं।
AXAR PATEL: दिलीप ट्रॉफी 2024 का पहला अर्धशतक जड़ा अक्सर पटेल ने
दिलचस्प बात यह है कि दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला अर्धशतक अक्षर पटेल ने जड़ा है। उन्होंने इंडिया डी के लिए विषम परिस्थितियों में इंडिया सी के खिलाफ अर्धशतक पूरा किया, जब उनकी टीम के 8 विकेट गिर चुके थे। यशस्वी जायसवाल ने 30 रन बनाए, लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे। श्रेयस अय्यर और सरफराज खान भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज