चरस के बाद इस जिले में अवैध शराब बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

उत्तरकाशी (संवाददाता, विनीत कंसवाल): एक दिन पहले ही चरस की बड़ी खेप पकड़ने के बाद उत्तरकाशी पुलिस ने शराब तस्करों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। उत्तरकाशी पुलिस का लगातार नशे को लेकर चेकिंग अभियान जारी है। आज 2 तहसीलों में शराब को लेकर पुलिस ने छापे मारे। मनेरी पुलिस ने 62 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जबकि धरासू व पुरोला पुलिस ने 5-5 लीटर कच्ची शराब के साथ 02 आरोपी दबोचे हैं।
‘नशामुक्त उत्तरकाशी’ अभियान के क्रम मे विगत रात्रि मे ’मनेरी पुलिस’ द्वारा स्थान गणेशपुर सुजल होटल के पास से अभियुक्त ’धर्मेंद्र सिंह मखलोगा पुत्र घनश्याम सिंह मखलोगा निवासी ग्राम गणेशपुर कोतवाली मनेरी उत्तरकाशी उम्र 43 वर्ष को 62 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली मनेरी पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। वहीं, पुरोला व धरासू पुलिस द्वारा 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 व्यक्तियों क्रमशः अनिल पुत्र सूर्यलाल निवासी ग्राम ठढुंग थाना पुरोला, उम्र 29 वर्ष व रमेश लाल पुत्र स्व. कमलू लाल निवासी ग्राम तिलाड़ी थाना धरासू, उत्तरकाशी, उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।