“शहीदों के परिजनों को देंगे एक-एक करोड़, पूर्व सैनिकों को नौकरी”

0
107

उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर लगाई वादों की झड़ी

देहरादून (संवाददाता): उत्तराखंड के कई दौरे कर चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज भी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के भ्रमण पर आए हैं। देहरादून में आयोजित जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह शहीदों के परिजनों को दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी एक-एक करोड़ रुपये देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने मिलकर उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड जवानों को सरकार बनने पर वह राज्य में नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में भी भीमराव अंबेडकर ने अपनी शिक्षा जारी रखी। मैं उनकी पूजा करता हूं, लेकिन भाजपा कांग्रेस ने जानबूझकर लोगों को अशिक्षित रखा। प्रेसवार्ता के बाद देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा में पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं आज अपने साथ दिल्ली के लोगों के बिजली के बिल लेकर आया हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक महीने में पांच हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है। इसके अलावा सरकार के मंत्रियों को चार हजार यूनिट बिजली मुफ्त बांटी जा रही है। ऐसे में आमजन को बिजली मुफ्त देने में क्या दिक्कत है? उत्तराखंड के कई दौरे कर चुके केजरीवाल ने इस बार पूर्व सैनिकों को राज्य के निवासियों को इस बार कई घोषणाएं और वादे कर लुभाने का प्रयास किया है।