Home उत्तर-प्रदेश एटीएम से 100 की जगह निकले 500 के नोट, लोगों का लगा...

एटीएम से 100 की जगह निकले 500 के नोट, लोगों का लगा तातां

0
Aligarh News

Aligarh News: बैंक को लगा 1 लाख 96 हजार का चूना

Uttar Pradesh News Desk: सोचिए कभी आपने एटीएम से 1000 रुपये निकालना चाहे हों और 1000 की जगह एटीएम से 5000 निकल आएं, तो क्या करेंगे आप? सबसे पहले तो आप अपना फोन चेक करेंगे कि आपके अकाउंट से पैसे कितने कटे हैं।

ऐसा ही कुछ अलीगढ़ (Aligarh News) के खैर स्थित अग्रसेन मार्केट में भी हुआ, जहां एटीएम से 100 की जगह 500 के नोट निकल रहे थे, जिसके बाद इस एटीएम में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई और लोग ऐसा करते हुए अपनी जेब भरते चले गए।

ये भी पढ़ें:
Murder in Rudrapur
4 महीने की शादी के बाद उतारा पत्नी को मौत के घाट, मां का भी घोंटा गला

दरअसल ये एटीएम अग्रसेन मार्केट में लगा हुआ था, जिसमें तकनीकी खराबी (Aligarh News) के कारण 100 के जगह 500 के नोट निकल रहे थे। इस दौरान इस एटीएम से कुल 18 ट्रांजेक्शन्स हुईं जिससे बैंक को 1 लाख 96 हजार का चूना लग गया।

बैंक अधिकारी को इस बात का तब पता चला जब पैसे निकालने आए एक शख्स के भी 100 की जगह 500 रुपये निकले और इसकी सूचना फिर उस शख्स ने एटीएम के गार्ड को दी और गार्ड ने ये जानकारी बैंक अधिकारी को दी जिसके बाद एटीएम को बंद कर दिया गया।

वहीं जिन लोगों ने ट्रांजेक्शन के ब्योरा से अधिक पैसे लिए हैं उन्हें सीसीटीवी की मदद से चिह्न किया गया है, अबतक ऐसे 5 लोगों को चिह्न किया गया है, जिनसे वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया की अलीगढ़ (Aligarh News) की खैर ब्रांच का ये मामला है। ब्रांच के मुख्य प्रबंधन विकास शर्मा के निर्देशानुसार 21 अक्टूबर को एटीएम मशीन में 10 लाख रुपये डलवाए थे। मशीन में 500-500 के 2000 नोट डलवाए गए थे, जिसके बाद लोगों द्वारा जब ट्राजेंक्शन की गई तो 100 की जगह 500 के नोट मशीन से निकलने लगे, जिसके बाद सूचना मिलते ही एटीएम मशीन को बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में नग्न अवस्था में पाए गए 200 से भी ज्यादा शव, देखें वीडियो

 

Exit mobile version