देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी): पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सुरक्षित
YOU MAY ALSO LIKE
एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने एवं चुनाव प्रक्रिया के दौरान अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के उपरांत दिनांक 08-1-2022 से दिनांक 27-1-2022 तक जनपद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :-
1. लाईसेंसी शस्त्र :-
कुल लाईसेंसी शस्त्र – 9755
शस्त्र जमा – 7244
2. निरोधात्मक कार्यवाही :-
1- 107/116 सीआरपीसी के तहत –
कुल मामले – 1111
चालानी रिपोर्ट – 6685 व्यक्तियों के विरुद्ध
पाबंद व्यक्ति – 4373
2- 110 (जी) सीआरपीसी :-
कुल मामले – 121
चालानी रिपोर्ट – 121 व्यक्तियो के विरुद्ध
पाबंद व्यक्ति – 47
3- 151 सीआरपीसी :-
कुल मामले – 22
चालानी रिपोर्ट – 42 व्यक्तियों के विरुद्ध
गिरफ्तार व्यक्ति – 41
3. आबकारी अधि0 के अन्तर्गत :-
कुल पंजीकृत अभियोग- 115
बरामदगी – 1310 बोतल अग्रेंजी शराब , 987 बोतल देशी शराब, 270 ली0 कच्ची शराब,
कुल अभियुक्त गिरफ्तार – 115
4- एनडीपीसी एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही
कुल पंजीकृत अभियोग – 38
गिरफ्तार अभियुक्त – 40
चरस – 03 किलो 300 ग्राम
स्मैक – 196.15 ग्राम ,
भांग/गांजा – 6 किलो 825 ग्राम
भांग पत्ती – 26 किलो ग्राम
नशीले इंजेक्शन/कैप्सूल/गोलियां -5582
5. शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही :-
अवैध खुखरी/ चाकू – 56
तमंचा – 03
पिस्टल – 01
कारतूस – 02
अभियुक्त गिरफ्तार – 61
6. मा0 न्यायालय से प्राप्त गैरजमानती वारंटों की तामीली में 92 अभियुक्त गिरफ्तार।
7. गुण्डा अधिनियम के तहत 73 व्यक्तियों के विरूध कार्यवाही।
8. गैगस्टर एक्ट :-
अभियोग पंजीकृत – 06
नामजद अभियुक्त – 15
9. विभिन्न थानों में नामजद 214 हिस्ट्रीशीटरों में से 171 मौके पर सत्यापन, 21 हिस्ट्रीशीटर जेल में
10. अवैध धन :-
एस.एस.टी. टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बरामदगी – 75,27,500/- रूपये।
Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here