दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद उत्तराखंड में भी कार्यवाई, मानकों की होगी जांच

ACTION ON COACHING CENTRES

DEVBHOOMI NEWS DESK: दिल्ली में कोचिंग की घटना के बाद अब उत्तराखंड में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर भी बड़ी कार्रवाई (ACTION ON COACHING CENTRES) होने जा रही है। राज्य के शहरी आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली मामले का संज्ञान लेते हुए मानकों के जांच के आदेश दिये हैं। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के किसी भी कोचिंग सेंटर में मानक अनुसार कार्य नहीं होने पर तत्काल कार्रवाई की जाये। इसके अलावा बेसमेंट में सुरक्षा उपाय तथा आपदा के समय निकासी जैसे अन्य आवश्यक कार्य न होने पर भी कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

ACTION ON COACHING CENTRES
सोशल मीडिया से ली गई कोचिंग संस्थानों की सांकेतिक तस्वीर

ACTION ON COACHING CENTRES: दिल्ली में हुई घटना के बाद कार्यवाई

बीते शनिवार यानि 27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार की देर रात जलभराव से दो छात्राओं और एक छात्र की डूबकर से मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने रविवार को संस्थान के मालिक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। साथ ही कोचिंग सेंटर को भी सील कर दिया गया था। (ACTION ON COACHING CENTRES)

ये भी पढिए-

DELHI COACHING CENTER ACCIDENT
DELHI COACHING CENTER ACCIDENT

दिल्ली में कोचिंग सेंटर में जलभराव के कारण बड़ा हादसा, 3 छात्रों की डूबकर हुई मौत

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज