एक्शन में धामी सरकार के ये मंत्री, यात्रियों से अवैध वसूली पर सख्त

0
273

बोले निर्धारित रेट के मुताबिक ही यात्रियों से लिए जाए पैसे

देहरादून, ब्यूरो :  चारधाम यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है।वहीं इसी बीच यात्रियों से हो रही अवैध वसूली की भी कई खबरे सामने आ चुकी हैं। कई ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।जिनमें स्थानीय व्यापारी तीर्थ यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे हैं।जबकी सीएम धामी ने पहले ही इस विषय में साफ कर दिया था कि अगर तय रेट से ज्यादा पैसे वसूले गए तो कड़ी कार्रवाई होगी। लेकिन इसके बावजूद ओवर रेटिंग नहीं रुकने का नाम नहीं ले रही है।

MAHARAJ 1

अब ऐसे में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की प्रतिक्रिया भी सामने आ है। पर्यटन मंत्री ने मामले को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है। सतपाल महाराज का कहना है कि सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित रेट के मुताबिक ही यात्रियों से पैसे लिए जाएं । इसके अलावा सभी होटलों और दुकानों पर रेट लिस्ट भी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पर्यटन मंत्री का कहना है कि चार धाम यात्रा सुगम और सरल हो और यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार मुस्तैदी से काम कर रही है….