जबरन धर्मांतरण की घटना पर एबीवीपी छात्र संगठन ने तमिलनाडू सरकार का किया विरोध

0
164

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने तमिलनाडू में एक युवती के साथ हुई जबरन धर्मांतरण की

YOU MAY ALSO LIKE

घटना का विरोध जताते हुए आज पौड़ी में कल्कट्रेट परिसर के बाहर तमिलनाडू सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की और तमिलनाडू सरकार का पुतला दहन किया। एबीवीपी छात्र संगठन ने तमिलनाडू में एक युवती के साथ हुई जबरन धर्मांतरण की घटना की कड़े शब्दों में घोर निंदा की और युवती के लिये इंसाफ मांगा।

एबीवीपी छात्र संगठन का कहना है कि इस घटना के बाद युवती को आत्महत्या के लिये मजबूर होना पड़ा वहीं इस घटना पर अपना आक्रोश जब एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री निधि ने किया तो उनके साथ 35 एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर कानूनी शिकंजा कस दिया गया, जिसका विरोध करते हुए एबीवीपी छात्रों ने कहा कि इस घटना के बाद तमिलनाडू सरकार और यहां की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। जिनके रहते धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ रही है। एबीवीपी छात्र संगठन ने धर्मांतरण की घटनाओं पर नकेल कसने और युवती को इंसाफ देने की मांग भी उठायी है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here