आचार संहिता लगने के तीन दिन बाद भी नहीं उतरे होर्डिंग-बैनर, उठ रहे सवाल

0
217

रुड़की (संवाददाता-दीप रमोला): आचार संहिता लगने के बाद भी रुड़की नगर निगम नेताओं की प्रचार सामग्री नहीं उतार पाया है। तीन दिन बाद भी रुड़की शहर के नेताओं की प्रचार सामग्री नहीं उतार पाया है। नगर निगम और रुड़की प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं कर पाया है। हर जिले में प्रशासन और नगर निगम नेताओं की प्रचार सामग्री, होर्डिंग आदि उतारने में लगा है। कहीं लीपापोती की जा रही है तो कहीं बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग धराशाही करने के साथ ही फाड़े जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश के साथ पांच राज्यों आचार संहिता लागू कर दी है। फिर भी कई नगर निगम नियमों के पालन करने में कोताही और लेटलतीफी कर रहा है।

uttarakhand

आपको बता दें कि शहर भर में बहुत जगह लगे हुए है होर्डिंग और अन्य प्रचार सामग्री, अभी भी नगर निगम के कर्मचारी होर्डिंग उतारने में लगे हैं। वहीं, इस बारे में रुड़की मेयर मेयर गौरव गोयल का कहना है कि शहर में 90 फीसदी होर्डिंग उतारे जा चुके है। बाकी जल्द ही उतार दिए जाएंगे।

devbhoomi