दिल्ली में रक्षा मंत्री से मिले सीएम धामी, नैनीताल के लिए रखी ये खास मांग  

CM DHAMI MET RAJNATH SINGH

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज नई दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट (CM DHAMI MET RAJNATH SINGH) की। सीएम ने उन्हें राज्य की समस्त जनता की ओर से पुनः रक्षा मंत्रालय का दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनायें भी दीं। इसके अलावा सीएम ने रक्षा मंत्री से पर्यटन नगरी, नैनीताल में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग सुविधाओं के विकास के लिए नैनीताल स्थित रक्षा सम्पदा विभाग की भूमि को राज्य सरकार को उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया।

CM DHAMI MET RAJNATH SINGH
CM DHAMI MET RAJNATH SINGH

CM DHAMI MET RAJNATH SINGH: पार्किंग के लिए मांगी जमीन 

सीएम ने कहा कि वर्तमान में नैनीताल विश्व में पर्यटन ही नहीं अपितु धार्मिक/आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो गया है। जनपद नैनीताल में विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी महाराज का आश्रम ‘श्री कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक बढोत्तरी हो रही है। कैंची धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालु नैनीताल अथवा नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्रों में ही रुकते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को यथा संभव सहयोग किए जाने के प्रति आश्वस्त किया।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज