बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने में उत्तराखंड का यह जनपद सबसे आगे

चमोली (पुष्कर सिंह नेगी): चमोली के सीएमओ एसपी कुड़ियाल की अगुवाई में सीतापुर आई चिकित्सालय में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा जनपद में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर एएनएम एवं आशाओं को भी सम्मानित किया गया। वहीं, चमोली जिले में 12-14 के बच्चों को वैक्सीन लगाने में चमोली जिला पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर बागेश्वर जनपद है।

मुख्यचिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष के 13356 बच्चों के कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को को-वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसकी दूसरी डोज 28 दिन के बाद लगाई जायेगी। भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार जनपद के समस्त 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को 09 माह उपरांत प्रीकॉशन डोज लगाई जा रही हैं। सभी 12 से 14 वर्ष के बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगायें। चमोली जिले में वैक्सीनेशन का काम बडे ही जोरों पर चल रहा है। 18 से 45 बर्ष की बात करें तो 71 प्रतिशत को दोनों डोज लग चुकी हैं। 12 से 14 बर्ष के बच्चों की बात करें तो तेजी से स्वास्थ्य विभाग जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में जाकर वैक्सीन लगा रही है। वहीं सीएम ओ चमोली का कहना है कि हम जल्दी सभी वैक्सीन लगा देगे।