इस जिले में 8 अगस्त से शुरू होगा पिछड़े वर्ग का सर्वेक्षण, 12 से पहले दर्ज कराएं आपत्ति

0
219

पौड़ी गढ़वाल, ब्यूरो। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में आगामी 8 अगस्त से 12 अगस्त तक पिछड़े वर्ग का सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा। उत्तराखंड पंचायती राज निदेशालय की ओर से विगत 29 जुलाई को इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी को पत्र जारी कर पिछड़े वर्ग का सर्वेक्षण करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

पौड़ी के जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार के अनुसार 8 अगस्त से 12 अगस्त तक इस कार्य के लिए राजस्व ग्राम वार पंचायत ग्राम पंचायत वार प्रगणक नियुक्त किए गए हैं इस सर्वेक्षण के लिए सभी एसडीएम और जोनल अधिकारियों के रूप में सभी खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को इस संबंध में शिकायत या सुझाव देनी हो तो वह जोनल अधिकारी अथवा संबंधित खंड विकास अधिकारी को 12 अगस्त से पहले लिखित रूप में उपलब्ध करा दें। उन्होंने इलाके के जनमानस और सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है।