500 बेरोजगारों ने विरोध जाहिर करने का अपनाया अनोखा तरीका

0
138

हल्द्वानी।(संवाददाता- योगेश दुमका): रुद्रपुर की एच पी कंपनी के लगभग 500 मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ 100 दिनों से अधिक समय होने पर हल्द्वानी के तिकोनिया में पकोड़े और आलू बेचकर प्रदेश सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की। एच पी कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी के उन्हें रोजगार से हटाये जाने को लेकर कई बार वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिल चुके है और बावजूद आज तक सरकार ने उनकी कोई सुद्ध नहीं ली है। उनका कहना है कि आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी दौरे को लेकर वे किसी न किसी माध्यम से कंपनी के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करेंगे ।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews