दस फरवरी से शुरू होंगे विधानसभा चुनाव, उत्तराखंड में मतदान 14 फरवरी को

0
265

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से होगी चुनाव मतदान की शुरूआत, 7 चरणों में होंगे पांच राज्यों में चुनाव

देहरादून/नई दिल्ली (संवाददाता): उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर दिया है। उत्तराखंड में मतदान 14 फरवरी को होना है। जबकि चुनाव की शुरूआत उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से हो जाएगी। आज शुक्रवार को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि देश में 5 राज्यों की 690 विधानसभाओं में चुनाव कराए जा रहे हैं। 18.34 करोड़ मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। इस बार कोरोना और ओमिक्राॅन के साए में चुनाव के दौरान तमात प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं।

देखें विधानसभा चुनाव की तारीखें और चरण…
पहला चरण- 10 फरवरी-उत्तर प्रदेश
दूसरा चरण- 14 फरवरी-उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा
तीसरा चरण- 20 फरवरी-उत्तर प्रदेश
चैथा चरण- 23 फरवरी-उत्तर प्रदेश
पांचवा चरण- 27 फरवरी-उत्तर प्रदेश, मणिपुर
छठवां चरण- 3 मार्च-उत्तर प्रदेश, मणिपुर
सातवां चरण- 7 मार्च-उत्तर प्रदेश
नतीजे-10 मार्च

सभी पांचों राज्यों के नतीजे 10 मार्च 2022 को घोषित किए जाएंगे। इस बार कोरोना और ओमिक्राॅन के कारण पहली बार राजनैतिक रैलियों पर रोक लगाई गई है। वर्चुअल माध्यम से रैलियां की जाएंगी। साथ ही लोग घर से ही आन लाइन वोटिंग भी कर सकते हैं। सभी चुनाव कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगाने के साथ ही प्रिकाॅशन डोज भी लगाई जाएगी। वहीं, जीत के बाद किसी तरह की का कोई विजय जुलूस पर भी रोक रहेगी। सात चरणों में उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव करवाए जाएंगे।