ईश्वर से मांगी दुआ…कोरोना और ओमिक्राॅन से दुनिया को मिले छुटकारा

0
137

नरेंद्रनगर के गो तीर्थधाम में एक सप्ताह से चल रहे ज्ञान यज्ञ का समापन

टिहरी (संवाददाता): नरेन्द्रनगर विकास खंड के कोटेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित गो तीर्थ धाम में 1 सप्ताह से चला आ रहा ज्ञान यज्ञ का समापन हवन-पूर्णाहुति के साथ किया गया। गौ माता के पालन-परिवरिश के प्रति आम जनमानस की श्रद्धा बढ़े, कोरोना व ओमिक्रान जैसी महामारी से दुनिया को छुटकारा मिले। संपूर्ण जगत में सुख-शांति का वातावरण कायम रहे। इसी मनोकामना के साथ कोटेश्वर स्थित गो तीर्थ धाम में ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। इस ज्ञान यज्ञ का आयोजन कार्यक्रम के संयोजक तथा ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष धन सिंह सजवाण व गो तीर्थ धाम के व्यवस्थापक गिरजा शंकर बिजल्वाण की संयुक्त प्रयासों से किया गया।

kathakatha 2

क्षेत्र के लोगों ने ज्ञान यज्ञ भागवत कथा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कथा श्रवण तथा गौशाला में 153 गायों की परिक्रमा,सेवा-सुश्रुषा कर पुण्य का लाभ अर्जित किया। गो तीर्थ धाम में ज्ञान यज्ञ का मुख्य मकसद यह भी था जिस गाय को गौ माता का दर्जा प्राप्त है आज उसकी बड़ी बेकद्री की जा रही है,दूध पीने के बाद गायों को लावारिस ना छोड़ा जाए।