15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर उत्तराखंड की ऐसी हैं तैयारियां

0
145

ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद में अब 15 से 18 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के कोविड टीकाकरण करने की तैयारियां शुरू हो गई है. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी व्यवस्थाएं जुटा ली हैं आने वाले 3 जनवरी से महा अभियान के तहत यह टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. जिला अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद में टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 36 हजार बालक बालिकाओं को कोविड- का टीका लगाया जाएगा। वहीं सीएमओ पौड़ी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक बालिकाओं  का टीकाकरण 3 जनवरी से जनपद के विभिन्न विद्यालयों में किया जाएगा जिसकी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।