उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैंण में शुरू, ये रहेगा कार्यक्रम

Gairsain vidhansabha satra

DEVBHOOMI NEWS DESK: गैरसैंण में भराड़ीसैंण विधानसभा में उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र (Gairsain vidhansabha satra) शुरू हो गया है। आज यानी 21 अगस्त से शुरू हुआ सत्र 23 तक चलेगा। आज सबसे पहले सदन में दिवगंत विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा आज सदन पटल पर तीन विधेयक भी पेश किए जाएंगे।

Gairsain vidhansabha satra
Gairsain vidhansabha satra

Gairsain vidhansabha satra: कल अनुपूरक बजट, 500 से ज्यादा प्रश्न मिले

तीन दिवसीय सत्र में कल यानि 22 अगस्त को राज्य सरकार पांच हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी। इसके अलावा और भी कई विधेयक व प्रतिवेदन रिपोर्ट पटल पर रखे जाएंगे। बता दें कि इस विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की ओर से विधानसभा सचिवालय को 500 से अधिक सवाल मिले हैं। इन सवालों पर सदन में चर्चा की जाएगी।