हरक की ऊर्जा गायब :चैंपियन। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर फिर बरसे कुंवर प्रणव चैंपियन
आगामी विधानसभा चुनाव बस अब कुछ ही महीने दूर हैं ऐसे में या तो पार्टी के नेताओं का दल बदल चल रहा है या फिर एक ही पार्टी के नेता एक दूसरे पर वार पलटवार करते दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्य हुआ है, जिसको सुनने के बाद शायद किसी को हैरानी न हो। हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने अपनी ही सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर एक बार से हमला बोल दिया हैं। विधायक चैंपियन पहले भी एक फैक्ट्री के श्रमिकों के वेतन के मुद्दे पर श्रम मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ मैदान में उतरे थे। तब उन्होंने विभागीय मंत्री पर फैक्ट्री प्रबंधकों के साथ साठगांठ का आरोप लगाया था।
हरक की ऊर्जा गायब :चैंपियन। 1000 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नही किया बजट पास
अब चैंपियन अपने विधानसभा क्षेत्र खानपुर में 1000 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए बजट मंजूर न करने पर ऊर्जा मंत्री हरक के विरुद्ध फिर से मैदान में उतर आए हैं। उनका कहना है कि तीन माह पहले विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत से क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए बजट दिलाने को पत्र सौंपा था। उरेडा की ओर से शासन को पत्र भेजने पर अभी तक कोई बजट रिलीज नहीं किया गया है। चैंपियन ने कहा कि ऐसे मंत्री का क्या फायदा, जिनका कहना उनके मंत्रालय के ही अफसर नहीं मानते।
जो व्यक्ति अपना विभाग ठीक से संभाल नहीं सकता, तो ऐसे को मंत्री बनाने का क्या फायदा। अब स्थिति यह है कि ऊर्जा मंत्रालय की ऊर्जा ही गायब हो चुकी है। चुनाव सिर पर हैं और जनता को सहूलियत दिलाने के लिए प्रदेश की ऊर्जा में तेजी की जरूरत है।
https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews…