मसूरी के निवासी ने बिजली पैदा कर कायम की मिसाल
295
31
पहाड़ों की रानी मसूरी और इसके अदभुत नज़ारे तो लोगों को हैरान करते ही हैं, साथ ही यहाँ के लोग भी कम नहीं हैं ।
मसूरी के क्यारकुली गांव के किसान गज्जे सिंह रावत अपने हुनर से कभी खेती कर के तो कभी पेड़-पौधे लगा कर लोगों को हैरान कर देते हैं , गज्जे सिंह रावत ने अपने गांव में एक पन घराट स्थापित किया। इस घराट से गज्जे सिंह ने पांच किलो वाट की बिजली पैदा भी की। साथ ही आटा पिसाई का काम भी शुरु किया। जिससे गज्जे सिंह आज खुद के संसाधनों से पैदा की गई बिजली का इस्तेमाल कर रहा है।
-~-~~-~~~-~~-~-
Please watch: “रुड़की : ऐसी दरगाह जहाँ भूत मांगते है पनाह”
-~-~~-~~~-~~-~-