कैलाश पर्वत पर चढ़ने की वो आखिरी कोशिश । Kailash Parvat Mystery | Mahashivratri |
55
4
#Kailash #Mystery #Devbhoominews kailash yatra 2020
कैलाश पर्वत की ऊंचाई एवरेस्ट से काफी कम है. इसके बावजूद आज तक कोई इंसान कैलाश पर्वत की ऊंची चोटी को नहीं छू पाया है. 8848 मीटर फीट से ऊंचे माउंट एवरेस्ट को अभी तक 7000 से ज्यादा लोग फतह कर चुके हैं. जबकि कैलाश पर्वत की ऊंचाई एवरेस्ट से करीब 2200 मीटर कम यानी 6638 मीटर है.