कहानी उस मंदिर की, जहां आने वाला दान खबर बनता है | #Siddhivinayak | #BalajiTemple | #Kedarnath |
#Siddhivinayak #Devbhoominews #BalajiTemple
ये मंदिर है, मुंबई का श्री सिद्धिविनायक मंदिर। जो देश के सबसे पूजनीय मंदिरों में से एक है। यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है, जिसका निर्माण 1801 में विट्ठु और देउबाई पाटिल ने किया था। आज सिद्धिविनायक मंदिर में 5 मंजिला इमारत है, जहां प्रवचन ग्रह से लेकर गणेश संग्रहालय, गणेश विद्यापीठ के अलावा दूसरी मंजिल पर गरीब के मुफ्त इलाज के लिए अस्पताल भी है।