#T20WorldCupFinal #viralvideo2021 #T20WorldCup
ऑस्ट्रेलिया रविवार को इतिहास रचने में कामयाब रही. उसने न्यूजीलैंड को दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 फाइनल में 8 विकेट से हराकर पहली बार इस फॉर्मेट में विश्व खिताब जीता. ज़ाहिर सी बात है कि इसके बाद जश्न होना लाज़मी था मगर जश्न इस तरह से हुआ कि इसका वीडियो वायरल हो गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जश्न में ऐसे डूबे कि बीयर को जूते में डालकर पी गए. आईसीसी ने एक वीडियो सोमवार को शेयर किया जिसमें मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) जूते में बीयर डालकर पीते नजर आ रहे हैं. ये विडियो social media पर खूब तेज़ी से viral रही है।
https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx..