#Devbhoominews
आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां महिला और पुरुष या फिर किसी भी श्रद्धालू को मंदिर में जाने की इजाजत नहीं है. यहां भक्त तो क्या ब्लकि मंदिर के पुजारी को भी दर्शन नहीं मिलते हैं पुजारी अपने आखों पर पट्टी बांधकर यहां पूजा अर्चना करते हैं. जी हां आपको जानकर हैरानी होगी की यहां पुजारी के अलावा कोई प्रवेश नहीं कर सकता, मंदिर में नागराज और उनकी अद्भूत मणि,जिसको लेकर क्षेत्र में दूर दूर तक चर्चा है.
https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…