मसूरी में एस.पी.सिटी अजय सिंह के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई जिसमे कई समाज सेवक, एन.जी.ओ, होटल एसोसिएशन, नगर पालिका एवं मसूरी शहर के कई सम्मानित नागरिकों ने शिरकत की– बैठक में मसूरी में दिन प्रति दिन बढ़ते हुए ट्रैफिक जाम, ओवर स्पीड बाइक सवारों पर लगाम लगाने और माल रोड को गाड़ियों के लोड से मुक्त करने को ले कर विचार-विमर्श किया गया
Loading...