पहाड़ों में मौसम के करवट बदलने से जोशीमठ के विभिन्न क्षेत्रो मे जमकर बर्फवारी हुई। जिससे औली मे सैलानी बर्फवारी का जम कर लुप्त उठा रहे है। बर्फवारी होने से क्षेत्र मे कडाके की ठण्ड हो रही है। अभी मौसम बदला हुआ है और बर्फवारी का सिलसिला जारी है। औली मे हो रही बर्फवारी का मजा उठाने के लिये पर्यटक खुब आ रहे है।। जो वर्फवारी का आनन्द ले रहे है। बर्फवारी होने से पर्यटक बर्फ का पूरा आनन्द उठा रहे है।
Loading...