फीस वृद्धि के खिलाफ आयुष छात्रों ने फूंका सरकार का पुतला
1 min read
देहरादून। निजी कॉलेजों की मनमानी के खिलाफ आयुष छात्रों का धरना परेड मैदान में जारी रहा। निजी कॉलेजों की मनमानी और भारी फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलित आयुष छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। छात्रों ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया। वहीं, शुल्क प्रकरण में हाईकोर्ट में मुख्य याचिकाकर्ता और छात्र नेता ललित तिवारी ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने 14 नवंबर से आमरण अनशन की चेतावनी दी है। फीस वृद्धि के खिलाफ आयुष छात्र परेड मैदान पर धरना दे रहे हैं। आयुष छात्रों ने आरोप लगाया कि निजी कॉलेजों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है। करीब डेढ़ माह से छात्र आंदोलन पर हैं, मगर सरकार की ओर से इस मामले के निस्तारण को कोई प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कॉलेज मनमानी पर उतारू हैं। उन पर बढ़ी हुई फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है और ऐसा न करने पर कक्षाओं व पूरक परीक्षाओं में बैठने से रोका जा रहा है। इससे पहले छात्रों, अभिभावकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार एवं निजी कॉलेजों के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी और मोहित उनियाल की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी और एनएसयूआई कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे रहे। इस दौरान अजय मौर्य, प्रगति जोशी, जगदंबा नौटियाल, गोविंद पांडेय, राजेश्वरी कृषाली, राधेश्याम शर्मा समेत छात्र फैसल सिद्दीकी, शिवम शुक्ला, हार्दिक, शिवम तिवारी, प्रखर, भास्कर, दिव्या, कृति, सलमान, आमिर आदि मौजूद रहे। बाद में एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस भी निकाला।